Friday, June 19, 2015

प्रकाशन सहमती.

आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद भारत के एक जाने माने प्रकाशक की तरफ से (10 जून 2015) को  पब्लिशिंग के लिए सहमती मेल आ ही गई.

Friday, June 12, 2015

Ad


मैं तलाशती रही हर एक तस्वीर में उसका खिलखिलाता हुआ चेहरा कि शायद कभी तो वह सामने आये और इन रंग-बिरंगी यादों का हिस्सा बन जाये. मुझे वह तस्वीरों को यादों के पन्नो में समेटने वाला कलाकार कभी तस्वीर में नज़र नहीं आया.
 —

मैं और मेरी कहानी के किरदार.

  मैं और मेरी कहानी के किरदार. ऋतू सैनी और अलोक भाई.