Thursday, January 25, 2018

Boor review -H2SO4 Ek Prem Kahani


Pratibha Agrahari-Indour

उस्मान भैय्या कि किताब बहुत अच्छी है. इतनी प्यार भरी कहानी शायद ही आजतक मैंने पढ़ी हो. किसी लड़की के चेहरे को जला देने के बाद कि तकलीफ को इतनी गहराई से लिखा है कि शब्द नहीं है मेरे पास. आपकी किताब बहुत अच्छी है. फोटो भेज रही हूँ छाप देना-thanks प्रांजलि

Pranjali-Rampur

मेरे पड़ोसी और अजीज दोस्त उस्मान खान जो कि पेशे से आर्टिस्ट व लेखक है। छात्र जीवन से सांस्कृतिक, समाजिक व साहित्यिक गतिविधियों में सक्रीय रहे है। 2006 में श्रेष्ठ कहानी और संकल्पना के लिये "24 FPS" का सम्मान मिला। एसिड अटैक की घटनाओं पर आधारित पहली पुस्तक "H2SO4- एक प्रेम कहानी " लिखी। जो पाठको के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। उसके बाद दूसरी पुस्तक " तुमसे किसने पूछा" लिखी। इस पुस्तक को मैंने पढ़ा बेहद ही रोचक लगी। यह कहानियाँ हर इंसान से जुड़ी हुई है। जो हमारे साथ होता है, जो हम देखते है रोजमर्रा की जिंदगी में पर हम अनदेखा कर देते है। किसी की सोच, किसी का डर, किसी का प्यार, किसी का बचपन कुछ भी हो सकता है। यह सब जीवंत किया है उस्मान ने अपने सब्दों से कोरे पन्नों पर। आखिर में यही कहूंगा कि एक बार जरूर पढ़ें।
Prashant Gautam



No comments:

Post a Comment

मैं और मेरी कहानी के किरदार.

  मैं और मेरी कहानी के किरदार. ऋतू सैनी और अलोक भाई.